सीएम संवाद कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को किया गया जागरूक
संवाददाता शाहिद अंसारी
बहेडी महिला शक्ति मिशन योजना के मद्देनजर बरेली के कोतवाली बहेडी में आज दिन शुक्रवार को माननीय सीएम योगी आदित्यनाथ जी के संवाद कार्यक्रम के दौरान श्रीमान क्षेत्राधिकरी बहेडी महोदय व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बहेडी के द्वारा महिला जन प्रतिनिधियों व पीडिता महिलाओ से बातचीत कर शासन द्वारा चलाये जा रहे
अभियान, महिला सम्बन्धित हेल्पलाइन तथा थाना हाजा पर स्थापित महिला हेल्पडेस्क आदि के विषय में जानकारी दी गयी । थाना हाजा पर स्थापित महिला हेल्पडेस्क का उदघाटन थाना बहेडी क्षेत्र की महिलाओ के द्वारा कराकर उनको फूल एंव मिठाई आदि देकर सम्मानित किया गया । पीड़ित महिलाओं से उनके अनुभव एंवम विचारो को सांझा किया गया ।
