
संपादक मुस्तजर फारूकी
कालाढूंगी आगामी 30 अक्टूबर को मनाए जाने वाले ईद मिलादुन्नबी व भगवान वाल्मीकि प्रकट दिवस पर्व को लेकर शनिवार को थाने में कमेटी के सभी सदस्यों की बैठक आयोजित हुई। थाना परिसर में आयोजित बैठक में मुस्लिम व वाल्मीकि भाइयों के साथ बैठक में सीओ पंकज गौरेला व थाना अध्यक्ष दिनेश नाथ महंत की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कोविड-19 को लेकर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर नगर में 30 अक्टूबर को जश्ने ईद मिलादुन्नबी यानी 12 रबी-उल-अव्वल पर निकलने वाला जुलूस- ए- मोहम्मदी इस बार नहीं निकाला जाएगा। बही भगवान बाल्मीकि प्रकट दिवस पर भी झांकिया नही निकाली जएगी कोविड-19 के चलते मुस्लिम कमेटी ने जुलूस को स्थगित करने का निर्णय लिया गया। साथ ही पजलसे भी सार्वजनिक तौर पर नहीं करने का निर्णय लिया गया। कमेटी सभी सदस्यो ने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए एवं सरकार के दिए गए निर्देश में इस बार नगर के जुलूस नहीं निकाला जाएगा, क्योंकि जुलूस में हजारों की तादाद में लोग शामिल होते हैं। इसलिए कमेटी ने निर्णय लिया है कि इस बार जुलूस नहीं निकाला जाए। इसके बदले अपने-अपने मस्जिदों में कुरान खानी व मिलाद खानी कराने का निर्णय लिया गया। वही कमेटी के सदस्य सईद अहमद ने कहा विभिन्न मोहल्लों में आयोजित होने वाले जलसे, नातिया मुशायरे भी सार्वजनिक स्थानों पर परंपरागत तरीके से न होकर अपने अपने घरों मे मनाने की अपील की। उसमें भी कोविड-19 के नियम-शर्तों का पूरी तरह पालन किया जाए। बैठक में सदर वकील अहमद, हाजी जलील अहमद, अतीक अहमद, इमामुद्दीन, निजाम हैदर, शराफत कुरैशी, मतलूब इलाही, मोहम्मद मेहताव, ताहिर कादरी, मोहम्मद दानिश, रऊफ इलाही, नसीर अहमद, महिपाल बाल्मिकी, मुराद भारती, कैलाश बाल्मीकि, जीवन वाल्मिकी आदि लोग उपस्थित थे।

