पुलिस ने दो मजदूरों के विवाद में मिल मालिक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की,राइस मिल एसोसिएशन ने किया विरोध
बरेली संवाददाता शाहिद अंसारी
बहेड़ी। मजदूरों के बीच हुए झगड़े के बाद एक मजदूर के गम्भीर रूप से घायल होने पर पुलिस ने दो मजदूरों सहित मिल मालिक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। मारपीट के दौरान दो मजदूरों ने एक मजदूर के पेट में प्रेशर पाइप घुसेड़कर प्रेशर खोल दिया था जिससे मजदूर की आंते जख्मी हो गईं। घायल मजदूर का बरेली के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है। मजदूरों के साथ-साथ मिल मालिक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किए जाने पर राइस मिलर ने ऐतराज जताया है।कस्बा रिछा स्थित रोशन राइस मिल में बीती 12 अक्टूबर को किसी बात को लेकर मजदूर रफीक का ताहिर ओर उजैर से झगड़ा हो गया था। झगड़े के दौरान दोनो मजदूरों ने रफीक के साथ मारपीट कर उसके पेट में प्रेशर पाइप पेट में घुसेड़ दिया। पाइप पेट में घुसेड़ने के बाद उन्होंने प्रेशर खोल दिया जिससे रफीकी आंतो में ज़ख्म हो गए। झगड़े में घायल हुए रफीक की हालत बिगड़ने पर उसको बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। झगड़े में हुए घायल मजदूर रफीक की पत्नी सादिया ने मामले की शिकायत पुलिस से करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाही किए जाने की मांग की थी। सादिया की शिकायत के बाद पुलिस ने बीती रात ताहिर पुत्र भूरे निवासी तेजनगर, उजैर निवासी रिछा और कस्बा रिछा निवासी राइस मिल मालिक हाजी अकरम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। राइस मिलर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने पर राइस मिलर ने नाराज़गी का इज़हार किया है। राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष मो0 आरिफ ने कहा है कि मजदूरों के आपसी विवाद में मिल मालिक पर वेबजह मुकदमा दर्ज किया गया है। राइस मिलर इसका विरोध करते हैं और इस सम्बंध में वह पुलिस के आला अफसरों से भी मिलेंगे।
