
शाहिद अंसारी
बहेड़ी जिला बरेली
बहेड़ी में बाईपास पर शाहगढ़
तिराहे पर बाइक व केंटर आमने सामने से भिड़े । एक कि मौत दूसरे को गंभीर हालत में बरेली के लिए रेफर किया।केंटर चालक हुआ फरार।

दरअसल पीलीभीत के अमरिया के निवासी करीम बख्श व उनका पुत्र सलीम बाइक से अमरिया जिला पीलीभीत को वापस लौट रहे थे।
तभी अचानक सामने से बेकाबू टेंकर ने टक्कर मार दी जिसमें सलीम के पिता करीम बख़्सश (65) की मौके पर मौत हो गई और सलीम गंभीर रूप से घायल हो गया।
जिसको स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस से बरेली जिला अस्पताल भेज दिया है जहाँ उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

वही हादसे के बाद केंटर चालक मौके से फरार हो गया ।
पुलिस ने घटना स्थल पर पहुच कर केंटर को कब्जे में ले लिया ।
वही घटना की जानकारी म्रतक के परिजनों को दी ।
फिलहाल म्रतक की लाश को बहेड़ी के सरकारी अस्पताल में पुलिस ने रखवा दिया
