पुलिस के सामने उड़ती दिखी दशहरे पर गाइडलाइंस की धज्जियां
जिला बरेली से संवाददाता शाहिद अंसारी
बहेड़ी रामलीला मैदान मेंहर साल की तरह इस साल भी बड़ी धूम और
धाम से रावण फोड़ने की प्रक्रिया चलाई गई और दशहरा मनाया गया बहेड़ी के रामलीला में काफी तादाद में लोग इकट्ठा है प्रशासन व गाइड लाइन का खुलकर विरोध किया और भीड़ इकट्ठा होकर दशहरे को मनाया गया प्रशासन खड़ा देखता रहा गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई गई काफी भीड़ में न किसी के मार्क्स ना
सेनीटाइजर का उपयोग किया गया केवल और केवल गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई गई
और त्यौहार को
बड़ी ही भीड़ के साथ मनाया गया हम आपको दिखाते हैं वीडियो में कितनी भीड़ रामलीला मैदान में रही आप
देख सकते हैं सपा सपा की प्रशासन नहीं कर रहा इस पर कोई भी शक्ति केवल और केवल गाइडलाइन कि लोग उड़ा रहे धज्जियां
