खण्ड शिक्षाधिकारी औचक के निरीक्षण में मिली अध्यापकों की जमीनी हकीकत
संवाददाता शाहिद अंसारी
रिछा (दमखोदा) के खण्ड शिक्षाधिकारी शेर सिंह ने मंगलवार को ब्लाक क्षेत्र के परिषदीय स्कूलों की जमीनी हकीकत देखने को ताबातोड छापेमारी की।इस दौरान एक स्कूल मे ताले पडे मिले,जबकि कयी अध्यापक नदात पाए गये।सबको नोटिस जारी कर कार्रवाई की जा रही है। खण्ड शिक्षाधिकारी शेर सिंह ने मंगलवार को करीब दर्जनभर स्कूलों मे औचक निरीक्षण करा,बीईओ शेर सिंह ने बताया,कि इस दौरान प्राथमिक विद्यालय गौंटिया ढकीया बन्द था,यहां तैनात दोनों टीचर नहीं आये थे,प्राथमिक विघालय पिपरा मे इंचार्ज अध्यापक इबादुर्रहमान गायब थे,पिछले दिनो ही इनपर वेतन काटने के साथ कडी कार्रवाई की गयी है। प्राथ विघालय डांडीहमीर मे प्रधानाध्यापिका मुर्सरत जहां गायब थी,जबकि प्राथमिक विद्यालय गोपाडांडी मे सहायक अध्यापिका शशिकला यादव दो दिन से गायब थी,प्राथमिक विघालय नानकसर मे हेडमास्टर नन्दकिशोर नहीं मिले।
बीईओ शेर सिंह ने बताया, कि बन्द स्कूल के पुरे स्टाफ व गायब टीचरों को नोटिस जारी कर कडी कार्रवाई के लिए बी एस ए को रिपोर्ट की जा रही है।” लापरवाही कताई बर्दाश नहीं की जायेगी, बन्द स्कूल के पुरे स्टाफ व गायब टीचरों को नोटिस जारी कर कार्रवाई के लिए बी एस ए को रिपोर्ट की जा रही है।
