रोड एक्सीडेंट में हुई दर्दनाक मौत
अशोक सरकार ब्यूरो चीफ चम्पावत
उधम सिंह नगर जनपद के खटीमा में आज राजीव नगर में गायत्री हॉस्पिटल के सामने एक इनोवा कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी। इस सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। वही मृतक के शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
कोरोना काल में जहां सड़क दुर्घटनाओं की संख्या बिल्कुल कम हो गई थी। वहीं सरकार द्वारा अनलॉक फाइव में सभी प्रकार की छुटे देने के कारण सड़क दुर्घटनाओं में तेजी से वृद्धि हो रही है। आज खटीमा के राजीव नगर में गायत्री हॉस्पिटल के सामने तेज गति की इनोवा कार ने एक स्कूटी को टक्कर मार दी। इस सड़क दुर्घटना में जहां स्कूटी पर बैठे दोनों लोग बुरी तरीके से घायल हो गए। स्कूटी के पीछे बैठे प्रिंस गुप्ता के सिर में गंभीर चोट आई थी।जहां मौके पर उपस्थित लोगों द्वारा दोनों घायलों को सरकारी अस्पताल खटीमा इलाज हेतु ले जाया गया। जहां डॉक्टर द्वारा चेकअप के दौरान प्रिंस गुप्ता को मृत घोषित कर दिया गया। मृतक प्रिंस गुप्ता के शव को डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
