माननीय उच्च न्यायालय उत्तराखंड के आदेश से भाजपा सरकार व भाजपा के ज़ीरो टोलेरेंस पर उठे सवाल
संवाददाता समी आलम
उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने बयान जारी कर कहा कि
माननीय उच्च न्यायालय उत्तराखंड के आदेश से भाजपा सरकार व भाजपा के ज़ीरो टोलेरेंस पर उठे सवाल। भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत झारखण्ड के भाजपा प्रभारी रहते हुए २०१६ में भाजपा नेता को झारखण्ड गौ सेवा आयोग का अध्यक्ष बनाए जाने के एवज़ में २५ लाख की रक़म अपने रिस्तेदार के बैंक खाते लेने के आरोप को मा० उच्च न्यायालय उत्तराखंड ने जनहित में गम्भीरता से लेते हुए त्रिवेंद्र सिंह रावत के ख़िलाफ़ एस०पी०, सी०बी०आई० देहरादून से एफ०आई० आर० दर्ज कर जाँच करने के आदेश दिये हैं। प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने कहा कि ज़ीरो टोलेरेंस वाली भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को नैतिक्ता के आधार पर इस्तीफ़े की माँग की है।
