एसडीएम ने किया धान केन्द्रों का निरीक्षण
संवाददाता शाहिद अंसारी
बहेडी एसडीएम ने रिछा उप मण्डी मे धान केन्द्र का निरीक्षण कर प्रभारी के साथ की बैठक|बहेडी उपजिलाधिकारी राजेश चन्द्र द्वारा प्रतिदिन तहसील क्षेत्र के धान केन्द्रों का निरीक्षण किया जा रहा है ,ताकि किसानों को परेशानी का सामना न करना पडे़,परंतु आज एसडीएम राजेश चन्द्र ने तहसील क्षेत्र के रिछा उप मण्डी मे पहुंचकर धान क्रय केन्द्रों के प्रभारियों के साथ मीटिंग कर जानकारी ली गई और किसी भी प्रकार की कोई समस्या किसानों को न होने और उसके लिए अपनी व्यवस्था दुरूस्त रखने के लिए कहा गया।
