कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते फूंका पुतला तथा इस्तीफे की मांग की
रिपोर्टर जफर अंसारी
लालकुआं उच्च न्यायालय द्वारा मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की सीबीआई जांच के दिये गए आदेश के बाद विपक्षी दल भाजपा सरकार के खिलाफ और अतिरिक्त हमलावर हो गये हैं इसी को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते पुतला फूंका तथा इस्तीफे की मांग की।
यहां कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद कालोनी के नेतृत्व में दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बिंदुखत्ता शहिद स्मारक चौराहे पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री का पुतला दहन कर इस्तीफे की मांग की।
इधर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद कालोनी ने कहा कि देहरादून के एक व्यक्ति की ओर से सही आवाज उठाने पर, उस पर झूठे मुकदमे लगाकर उसे जेल भिजवा दिया गया था। जिस पर उच्च न्यायालय ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ दर्ज मुकदमे को खारिज करने एवं मुख्यमंत्री पर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों की सीबीआई जांच के आदेश दिये गये थे।
उन्होंने कहां कि न्यायपालिका कि ओर से मामले कि निष्पक्ष जांच के आदेश का प्रदेशवासी स्वागत करते है साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक इस केस की सीबीआई जांच पूरी नहीं हो जाती तब तक मुख्यमंत्री को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए ताकि किसी भी तरह से जांच प्रभावित ना हो तथा जब तक मुख्यमंत्री द्वारा इस्तीफा नहीं दिया जाता तब तक कांग्रेस प्रदर्शन जारी रहेगा।
