कोविड 19 की गाइडलाइन्स को ध्यान में रखते हुए मनाई गई महर्षि वाल्मीकि जयन्ती
रिपोर्ट जफर अंसारी
लालकुआं ज्वार नगर वार्ड नंबर 3 में महर्षि वाल्मीकि के जन्मोत्सव पर लोगों ने महर्षि वाल्मीकि की मूर्ती पर माल्यार्पण कर पूजा-अर्चना की। यहां कोविड 19 को लेकर सरकार द्वारा दिये नियमों का पुरी तरह पालन करते हुए बाल्मीकि समाज द्वारा महर्षि वाल्मीकि की जयंती प्रकट दिवस के रुप में मनाई गई साथ ही वाल्मीकि मंदिर पर लोगों ने पूजा अर्चना कर उनके चित्र समक्ष पुष्प अर्पित किए बाद में बच्चों में फलों का वितरण किया गया।
इस मौके पर वक्ताओं ने महर्षि वाल्मीकि के जीवन पर प्रकाश डालते हुये कहा कि महर्षि वाल्मीकि किसी वर्ग विशेष के नहीं, बल्कि पूरे समाज के आदर्श है उन्होंने कहा कि महर्षि वाल्मीकि बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश है और उन्होंने समाज में फैली सामाजिक समानता को समाप्त कर शिक्षा पर ध्यान देने की जरूरत बताई। शिक्षित समाज के निर्माण से ही देश की उन्नति संभव है तथा आज भगवान महर्षि बाल्मीकि ने मार्ग पर चलकर सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने कि जरूरत है । इस दौरान पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पवन कुमार चौहान ,अरुण प्रकाश बाल्मीकि राजकुमार सेतिया ,संजीव शर्मा, रंजीत बोरा ,सोनू भारती, संजय अरोड़ा,आशीष कुमार, श्रीपाल , नरेशपाल , महेंद्र सिंह, वरुण बाल्मीकि, बोबी संभल, रोहन प्रकाश, प्रेम नाथ पंडित आदि लोग मौजूद थे|
