अनलॉक सिक्स में खुले स्कूल
रिपोर्ट-अशोक सरकार
खटीमा केंद्र सरकार द्वारा अनलॉक सिक्स में 9 से 12 तक के स्कूल खुले जाने के आदेश के बाद राज्य सरकार के निर्देश पर उत्तराखंड में भी 9 से 12 तक के स्कूल आज से खुलने शुरू हो गए हैं। आज खटीमा में 9 से 12 तक के स्कूल खुल गए है। स्कूल प्रबंधन द्वारा जहां छात्र छात्राओं का टेंपरेचर नापा जा रहा है वही हाथों को सैनिटाइज किया जा रहा है।
साथ ही स्कूल प्रबंधन का कहना है कि सरकार के निर्देश के अनुसार दो पारियों में आधे – आधे छात्र-छात्राओं के साथ स्कूल खोले जा रहे हैं। और हर पाली के बाद कक्ष को सैनिटाइज किया जा रहा है। और इस बात का पूरा ध्यान दिया जा रहा है कि किसी भी तरीके से पूर्ण संक्रमण ना फेल पाए। वही स्कूल खुलने से छात्र-छात्राएं काफी खुश हैं।
