लव जिहाद के में विरोध निकाला मार्च
संवाददाता समी आलम
हल्द्वानी में करणीसेना उत्तराखंड प्रदेश के तत्वधान में लव जिहाद के में विरोध मार्च निकाला। मांग की गई कि ‘बेटी बचाव’ की अपनी अति विशिष्ट परियोजना के तहत हमारी बेटियों की भी सुरक्षा की व्यस्था देने की कृपा करें।साथ ही निकिता हत्याकांड मामले में दोषियों को सरेआम एनकाउंटर की जाय या उन सभी दोषियों को सरेआम फांसी दी जाय जिससे भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृती ना हो और लव जिहादियो को कड़ी सबक मिले। करणी सेना ने हल्द्वानी शहर में लव जिहादियो के खिलाफ विरोध मार्च निकालते हुये जमकर नरेबाजी की और निकिता को श्रधान्जली दी करणी सेना के प्रदेश संगठन महामंत्री एवं जिला नैनीताल संगठन महामंत्री ने कहा कि बल्लभगढ़ फरीदाबाद में जिस प्रकार से एक हिंदू की बेटी का खुलेआम निर्भयता से एक मुस्लिम युवक द्वारा हत्या कर दी गयी वह हमारी लचर कानून व्यवस्था और आने वाली भयानक विपत्ति का द्योतक है, यदि इस लव जिहद के चलन के विरुध उचित कानूनी व्यस्था नही बनायी गयी तो वो दिन दूर नही जब हिंदुओ को भी अपनी सुरक्षा की व्यवस्था स्वयं करनी होगी। हमारी माँ बहनों के सम्मान और जीवन की रक्षा सरकार का दायित्व है और इसके लिये उचित कानून अति शीघ्र बनाया जाना चाहिये।प्रदेश संगठन महामंत्री विवेक सिंह तिवारी एवं जिला नैनीताल संगठन महामंत्री धर्मेंद्र यादव ने कहा कि करणी सेना भारत की धरती से लव जिहाद नाम के शब्द को मिटा देगा। उन्होंने कहा कि जो लोग फेसबुक आईडी बदल बदल कर हिंदू लड़कियों पर गिद्ध निगाहें जमा कर बैठे हैं उनकी आंखों में करणी सेना तेजाब डालने का काम करेगा। उन्होनें सरकार से मांग करते हुए कहा कि आरोपियों को फरीदाबाद के चौराहों पर फांसी पर लटकाया जाए ताकि ऐसी हरकत करने वाले लोगों में डर बन सके उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को जल्दी से जल्दी न्याय मिलना चाहिए उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर न्याय में देरी होती है तो करणी सेना अपने हिसाब से न्याय करेगी ।
कार्यक्रम में करणी सेना उत्तराखंड के चंदन सिंह नेगी प्रदेश अध्यक्ष, जितेन्द्र प्रताप सिंह प्रदेश बरिष्ठ उपाध्यक्ष, संजय कस्यप जिला अध्यक्ष नैनीताल बिसन कस्याप, खीमानंद पंत, अनिल राना , सुरजीत सोलंकी,कमल गुड़वंत ,कमल तिवारी, सैकडों करणी सैनिक उपस्थित थे।
