ट्रक की चपेट में युवक गंभीर रूप से घायल
रिपोर्टर रियाज अहमद
महुआ खेड़ा गंज में विपरीत दिशा की ओर से आ रहे ट्रक की चपेट में आकर एक बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है करीब सुबह 10:00 बजे वरुण पुत्र गौरीशंकर निवासी मोहल्ला आवास विकास काशीपुर इस युवक की ज्वैलर्स की दुकान महुआ खेड़ा में है यह युवक रोज काशीपुर अपने घर से आता जाता रहता है युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है तुरंत पैगा चौकी पुलिस ने ट्रक को हिरासत में लिया
और युवक को 108 की मदद से काशीपुर के राजकीय चिकित्सालय में ले जाया गया प्रतिदिन यह घटनाएं होती रहती हैं हमारा शासन प्रशासन से अनुरोध है जल्द से जल्द महुआ खेड़ा क्षेत्र का रोड की मरम्मत कराई जाए यह से जनता को परेशानी का सामना ना करना पड़े आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं जिससे महुआ खेड़ा का क्षेत्र का विकास हो
