राह देख रही बेरोजगार युवा को मिला एक और झटका
अशोक सरकार ब्यूरो चीफ चम्पावत
बनबसा चंपावत के प्रवेशद्वार बनबसा के कठुवापाती क्षेत्र में सिडकुल की स्थापना की राह आसान होती नहीं दिख रही है, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 2017 में टनकपुर दौरे के समय इस की घोषणा की थी, लेकिन आरक्षित वन भूमि के चलते मामला लटका रहा, अलबत्ता प्रशासन अभी भी सर्वे एजेंसी के जरिये भूमि की स्पष्टता के साथ सिडकुल स्थापित करने के लिए प्रयासरत है, इसी क्रम में आज टनकपुर उपजिलाधिकारी हिमांशु कफल्तिया ने अपनी टीम के साथ क्षेत्र का सर्वे कर चयनित स्थान की पहचान करने का प्रयास किया,
परन्तु राजस्व विभाग के नक्शों एवं नदी द्वारा हुए भुकाव के चलते चयनित भूमि की पहचान नही हो सकी जिसके बाद अब अल्मोड़ा से 1913 सर्वे का नक्शा मंगाया जा रहा है, जिसके आने के बाद भूमि की पहचान कर सिडकुल सर्वे का प्रस्ताव बनाकर प्रशासन को भेजा जा सकेगा |
