बहेड़ी कोतवाली क्षेत्र के पुनई में देवर ने विधवा भाभी को फावड़े के वेंट से हमला करके उसकी हत्या कर दी। दरअसल म्रतक महिला के पति की पिछले साल होली में मौत हो गई थी ।पति के मौत के बाद म्रतक धर्मवती आरोपी मोहनलाल के साथ रहने लगी थी ।म्रतक महिला ने देवर से सारी जायदाद अपने नाम करा ली थी ।म्रतक धर्मवती खेत मे लगें पेडों को बेचना चाहती थी जबकि आरोपी पेड़ बेचना नही चाहता था। बीती रात में इसी कारण दोनों के बीच मे गरमा गर्मी हो गई ।जिसके बाद आरोपी ने घर मे रखे फावड़े के वेंट से महिला के ऊपर हमला कर दिया जिसमे महिला के सर पर गंभीर चोट लगने से मौके मौत हो गई । हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया ।जब सुबह में घर के आस पास के लोगो ने जब देखा कि घर का दरवाजा बंद है तो इन लोगों ने घर मे जाकर देखा तो उनके होश उड़ गए ।जिसके बाद ग्रामीणों ने मामले की सूचना पोलिकर को दे दी ।पुलिस ने मौके पर पहुचकर फील्ड यूनिट को बुलाकर मामले की जांच पड़ताल की ।वही पुलिस ने म्रतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द पकड़कर जेल भेज दिया जाएगा।