2022 के विधानसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी प्रदेश में तीसरे विकल्प के रूप में उभरेगी

एस के राय, प्रदेश कोषाध्यक्ष, सपा
रिपोर्टर ज़फ़र अंसारी लालकुआ
समाजवादी पार्टी के उत्तराखंड प्रदेश कोषाध्यक्ष बनने के उपरांत प्रथम बार लालकुआं पहुंचे वरिष्ठ सपा नेता एस के राय ने यहां वन विभाग के गेस्ट हाउस में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि 2022 के विधानसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी प्रदेश में तीसरे विकल्प के रूप में उभरेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी तराई से लेकर पहाड़ तक समाजवादी पार्टी को अधिक मजबूती प्रदान करने का काम कर रहे हैं उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में तत्कालीन अखिलेश सरकार के दौरान विकास के मॉडल की तर्ज पर उत्तराखंड में भी यहां की भौगोलिक परिस्थिति के अनुरूप विकास कार्यों को बढ़ावा देने के लिए नए आयाम स्थापित करेंगे। उन्होंने कहा है कि उत्तराखंड प्रदेश में बेरोजगारी एवं पलायन बड़ी समस्या है जिसपर वह और उनके पार्टी गहनता से विचार कर रही है और प्रदेश में बेरोजगारी को दूर करने के लिए औद्योगिक नीति में ठोस बदलाव करके यहां के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के सार्थक प्रयास किये जायेंगे जिससे कि प्रदेश में हो रहे पलायन पर यथासंभव लगाम लग सकेगी।

एस के राय, प्रदेश कोषाध्यक्ष, सपा














