टांडा शरीफ मे सय्यद भूरे मियाँ रहमतुल्लाह अलह का तीन रोजा उर्स आज से
ब्यूरो चीफ शाहिद अंसारी
बहेड़ी-टांडा छंगा शरीफ की खानकाह मे आस्ताना-ए-आलिया आले रसूल सय्यद बहादुर अली शाह मियाँ व हाफिज़ सय्यद बिस्मिल्लाह शाह मियां मे आज तीन रोजा उर्से भूरे मियां रहमतुल्लाह अलह का आगाज हो चुका है,आस्ताना-ए-आलिया हाफिज़ बिस्मिल्लाह शाह मियाँ के सज्जादानशीन पीरे तरीकत रहबरे राहे शरीयत अल्हाज सय्यद आसिफ मियाँ सादिकी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज बाद नमाज़-ए-फज्र कुरआन ख्वानी के साथ तीन रोजा उर्स का आगाज होगा जिसकी तकरीबात कुछ इस तरह है कि बाद नमाज-ए-फज्र चादरपोशी व कुरआन ख्वानी,बाद नमाज-ए-ज़ोहर महफिले मिलाद ,बाद नमाज-ए-असर आले रसूल औलादे अली,चमन-ए-फातिमा के महकते हुए फूल सय्यद साहबदाजे अली उर्फ भूरे मियाँ रहमतुल्लाह अलह के कुल की रस्म अदा की जाएगी, बाद नमाज-ए- मगरिब लंगर तकसीम किया जाएगा,बाद नमाज इशा उलमाए-इकराम के बयानात कल इसी तरह प्रोग्राम होंगे बाद नमाज-ए- असर औलादे अली चमन-ए- फातिमा के महकते हुए फूल पीरे तरीकत अल्हाज सय्यद सादिक अली मियाँ रहमतुल्लाह अलह के कुल शरीफ की रस्म अदा की जाएगी,खानकाह शरीफ मे होने वाले सभी प्रोग्राम सज्जादानशीन सय्यद आसिफ मियाँ सादिकी साहब की सरपरस्ती मे होगें,वहीं सज्जादानशीन ने कहा कि इस बार कोरोना महामारी के कारण सरकार की गाइडलाइन को नजर में रखते हुए मुख्तसर लोग ही उर्स मे शामिल हो सकेंगे,दूर दराज के अकीदतमंदों से अपील है कि वह अपने घरों में ही फातिहाख्वानी का एहतमाम करें,इस मौके पर उर्स प्रभारी व फैजाने बिस्मिल कमेटी के सदर सय्यद चांद मियां सादिकी, सय्यद साजिद मियाँ सादिकी, सय्यद मुजफ्फर मियाँ सादिकी, सय्यद शाहरूफ मियाँ सादिकी, सय्यद शारिफ मियाँ सादिकी, सय्यद काशिफ मियाँ सादिकी, सय्यद अदनान मियाँ सादिकी व सलीम खान सादिकी, खालिद खान सादिकी, शाहिद खान सादिकी आदि लोग उपस्थित रहे।