लोक निर्माण विभाग की लापरवाही व ठेकेदार की मनमानी से किया जा रहा है अमानक व गुणवत्ता विहीन सड़क का निर्माण
संवाददाता अशोक सरकार
खटीमा नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 10 में मेलाघाट रोड से फाइबर कंपनी की सीमा तक स्वीकृत पकड़िया आंतरिक मार्ग का निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग खटीमा द्वारा कराया जा रहा है। लोक निर्माण विभाग द्वारा ठेकेदार के माध्यम से मानक को ताक पर रखकर मनमाने तरीके से बिल्कुल घटिया सड़क का निर्माण किया जा रहा है जिसको लेकर स्थानीय जनता में काफी आक्रोश है तथा जनता खुलकर इसका विरोध कर रही है। निर्माण कार्य शुरू होने से 2 दिन पूर्व ही क्षेत्रीय विधायक पुष्कर सिंह धामी व खटीमा तहसीलदार द्वारा कार्य स्थल का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया गया था कि गुणवत्ता युक्त व मानक के अनुरूप ही सड़क का निर्माण करें इसके बावजूद भी ठेकेदार द्वारा आनन-फानन में मनमाने तरीके से निर्माण कार्य कराया जा रहा है।
खटीमा वार्ड नंबर 10 के सभासद मुकेश कुमार ने ठेकेदार पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि रोड पर उगी हुई घास और मिट्टी पर बिना साफ-सफाई के तथा रोलर का इस्तेमाल किए बिना ही हल्का-फुल्का कोलतार छिड़काव कर रोड का निर्माण कराया जा रहा है जो कि मानक के अनुरूप नहीं है, सभासद ने बताया कि मानक को दरकिनार कर गुणवत्ता विहीन रोड का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि मानक के अनुरूप ही गुणवत्ता युक्त रोड का निर्माण कर जनता को रोड की समस्या से निजात दिलाया जाए। वहीं लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता जेएस रावत का कहना है कि जो रोड बनाया जा रहा है वह पकड़िया आंतरिक मार्ग के नाम से स्वीकृत रोड का एक हिस्सा है जिसकी लंबाई लगभग 1:50 किलोमीटर है। रोड पर पत्थर बिछाने का कार्य पूरा हो चुका है, डामरीकरण किया जा रहा है मानक के अनुसार लेवल का 2 सेंटीमीटर पीसी का काम है। रावत ने बताया कि जेई और एई के निरीक्षण के बाद रोड की साफ सफाई कर निर्माण कार्य हेतु ठेकेदार को दिशानिर्देश कर दिया गया है।