बहेडी बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं का अनिश्चित कालीन धरना 10 दिन हो गए भी जारी रहा,धरना प्रदर्शन मे मौजूद तमाम अधिवक्ताओं ने पुलिस प्रसाशन के खिलाफ नारेबाजी कर अपना आक्रोश जताया और कहा कि वकीलों पर किसी भी प्रकार का अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा,कुछ दिन.पहले उत्तर प्रदेश बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जानकी शरण पांडे व उपाध्यक्ष शिरीष कुमार महरोत्रा भी बहेडी बार के अधिवक्ताओं के धरने में शामिल होकर बहेडी पुलिस प्रशासन के अभद्र व्यवहार की कढ़े शब्दों मे निन्दा कर चुके हैं दरअसल बीते 9 अक्टूबर को बहेडी बार के अधिवक्ता रामस्वरूप गंगवार इटौआधुरा गांव की पीड़ित महिला के साथ शिकायती प्रार्थना पत्र लेकर बहेडी कोतवाली मे गए थे,आरोप है कि वहां एसआई व महिला कांस्टेबल द्वारा पीड़ित महिला के ऊपर तहरीर बदलने का दबाव बनाया गया और अभद्र व्यवहार कर मारपीट की गई,जब अधिवक्ता रामस्वरूप गंगवार द्वारा मारपीट की वीडियो बनाई गई तो गुस्साए दरोगा और महिला कांस्टेबल ने अधिवक्ता से मोबाइल छीनकर वीडियो डिलीट कर दी और अभद्र व्यवहार किया जिसकी शिकायत अधिवक्ता द्वारा बहेडी सीओ से की गई परंतु वहां से कोई सटीक जवाब नहीं मिला तो पुलिस के व्यवहार का सारा मामला अधिवक्ता द्वारा डीजीपी तक पहुंचाया गया लेकिन इस पर भी कुछ नहीं हुआ,इससे पहले भी बहेडी बार के वरिष्ठ अधिवक्ता अब्दुल रऊफ अंसारी उर्फ मुन्ना राजा के साथ भी बहेडी कोतवाली में अभद्र व्यवहार हो चुका है जिससे आहत होकर बहेडी बार के अध्यक्ष एडवोकेट रन सिंह व सचिव एडवोकेट सुखदेव सिंह ने अपने अधिवक्ता साथियों को लेकर अनिश्चित कालीन धरना शुरू कर दिया और आरोपी दरोगा एवं महिला कांस्टेबल के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर नारेबाजी करने लगे इसी क्रम में आज दशमा दिन भी बहेडी बार के तमाम वरिष्ठ अधिवक्ता धरने मे जमे रहे,अध्यक्ष एडवोकेट रन सिंह ने कहा कि वकीलों पर शोषण बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इस मौके पर सचिव एडवोकेट सुखदेव सिंह कोषाध्यक्ष एडवोकेट परवेज़ आलम,वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश कुमार सक्सेना, पूर्व अध्यक्ष गुरवचन सिंह खारा, एडवोकेट पातीराम गंगवार,एडवोकेट मज़हर मोहसिन, एडवोकेट साबिर रज़ा, एडवोकेट मुजस्सिम खान,एडवोकेट लखविंदर सिंह, एडवोकेट नदीम,एडवोकेट अब्दुल रऊफ उर्फ मुन्ना राजा एडवोकेट सुरेंद्र पाल सिंह भदोरिया सहित बार के सभी अधिवक्तागण मौजूद रहे।