दो दिन से लापता डेढ़ बर्ष के बच्चे की लाश संगधित परिस्थितियों में गांव के बाहर तालाब में मिली
संवाददाता शाहिद अंसारी
बहेड़ी कल दोपहर में लापता हो गया था बच्चा ।बच्चे के पिता प्रेमशंकर ने बहेड़ी थाने की चुरेली डैम चौकी में बच्चे की गुमशुदगी की सूचना दी थी।दरअसल बरेली के बहेड़ी कोतवाली क्षेत्र के मुंडिया नसीर में प्रेमशंकर के डेढ़ बर्ष के बच्चे अभि कुमार कल दोपहर से लापता हो गया था ।बच्चे के परिवार वालों ने बच्चे की काफी तलाश की मगर बच्चे का कोई भी पता नही चल सका कल शाम में प्रेमशंकर ने चुरेली डैम चौकी में बच्चे की गुमशुदगी की सूचना दी ।आज दोपहर में कुछ ग्रामीण तालाब किनारे से गुज़र रहे थे तभी तालाब में उन्हें कुछ तैरता हुआ दिखाई दिया जिसके बाद ग्रामीण तालाब में घुसे तो एक बच्चे की लाश हाथ मे आ गई जिसके शिनाख्त प्रेमशंकर की बच्चे अभि की रूप में हुई ।जिसके बाद ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी ।पुलिस ने मौके पर पहुचकर बच्चे की लाश का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच में जुट गई ।वही बच्चे के पिता की ओर से गांव के ही युवक पर शक के आधार पर तहरीर पुलिस को दी ।