वैन और ई रिक्शा की हुई भीषण भिड़ंत महिला सहित तीन गंभीर रूप से घायल
शाहिद अंसारी ब्यूरो चीफ़ बरेली
बहेड़ी में वैन और ई रिक्शा की भीषण हुई टक्कर तीन गंभीर रूप से घायल हुए ।देर तक लोग 112 डायल करते रहे लेकिन फोन नहीं लग सका घायलों को प्राइवेट वाहन से बरेली भेजा गया स्थानीय पुलिस भी मौके पर नहीं पहुंची बहेड़ी में डग्गामार अवैध ई-रिक्शा का सैलाब आया हुआ है। जिनका ना तो पंजीकरण है और ना ही चालकों के पास कोई वैध लाइसेंस इस कारण शहर में आए दिन इस प्रकार के हादसे होते रहते हैं।
पिछले दिनों में भी डग्गामार ई रिक्शा से दो लोगों मौत हो गई थी । स्थानीय पुलिस इन अवैध ई रिक्शा चालकों पर पूरी तरह मेहरबान है। जिसके कारण बहेड़ी में बाहर से चोरी किए गए ई-रिक्शा भी बड़े आसानी से बिक जाते हैं इन अवैध ई रिक्शा के कारण परिवहन विभाग को लाखों का चूना लगाया जा रहा है परंतु विभाग भी आंख मूंदे बैठाहै। अवैध ई-रिक्शा की बढ़ती संख्या से रोज दुर्घटनाएं होती रहती है तो वहीं शहर में जाम की स्थिति भी बनी रहती है जिससे आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई बार तो व्यापार मंडल वालों ने भी इन अवैध ई रिक्शा वालों के खिलाफ आवाज उठाई परंतु उनकी आवाज को भी प्रशासन ने सुनी अनसुनी कर दी