कोविड-19 से बचाव के लिए स्टिकर व बैनर के माध्यम से किया गया जागरूक
रिपोर्टर चादँ रियाज
महूआखेडा नगर पालिका परिषद महुआ खेड़ा में कोविड-19 से बचाव हेतु जागरूकता से संबंधित स्टीकर बैनर नगर पालिका क्षेत्र और वार्डों में लगाए गए क्रोना महामारी से बचाव के लिए दिशा निर्देश दिए गए महुआ खेड़ा के लोगों को जागरूक किया गया और बताया गया आप मार्क्स का उपयोग करें सैनिटाइजर का प्रयोग करें कोरोना महामारी से हमारी सुरक्षा जरूरी है
और लोगों को जागरूक किया गया और समझाया गया इसे आप बचे ओर सुरक्षित रहिए वहां के कर्मचारियों ने दुकानों और मकानों में स्टीकर व बैनर लगाएं महुआ खेड़ा नगरपालिका का सराहनीय कदम है इससे महुआ खेड़ा के क्षेत्र के लोग सावधानी रखेंगे इस कार्यक्रम में नगर पालिका चेयरमैन पति अब्दुल हसन, नगर पालिका ईओ फहीम खान ,नगर पालिका बड़े बाबू राठी जी और पीयूष अग्रवाल ,समस्त नगर पालिका कर्मचारी आदि लोग मौजूद रहे