खटीमा के पीलीभीत रोड स्थित ईस्टर फैक्ट्री में हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी इको फ्रेडली दीवाली मनाई गई, बीते कई बर्षो से ईस्टर प्रबंधन का उद्देश्य पर्यावरण को सुरक्षित रख बिना पटाखों के दीपावली मनाने का रहा है जो लगातार जारी है, फैक्ट्री परिसर में रह रहे समस्त कर्मचारी दीपावली बिना पटाखों के मनाते है दीपावली पर दीप प्रज्वलित कर और एक दूसरे को शुभकामनाये प्रेषित करने के साथ मिष्ठान वितरित कर त्यौहार को मनाया जाता है
ईस्टर के प्रमूख प्रबंधक अजय मेहता ने बताया की फैक्टरी और उसका स्टाफ पर्यावरण संरक्षण में हमेशा अपना सहयोग देता आया है, और त्यौहारो में पटाखों व आतिशबाजी के बिना दीवावली मना कर लोगो और समाज को पर्यावरण संरक्षण का सन्देश देने में अपना अहम योगदान देना चाहता है