बहनों ने भाइयो को भैया दूज के मौके पर तिलक लगाकर की लम्बी की कामना
शाहिद अंसारी ब्यूरो चीफ़ बरेली
बरेली (रिछा) भाई-बहन के प्यार का पर्व भय्यादूज पर सोमवार को बहनो ने भाईयों के तिलक करा। नन्ने भाई-बहन भी इसमे पीछे नहीं रहे।पंचदिवसीय त्यौहार के आखिरी दिन सोमवार को भय्यादूज का पर्व पुरे इलाके मे धूमधाम से मनाया गया, इस मौके पर दूर-दराज से आई बहनों ने अपने भाईयों कॆ माथे पर टिका लगातार उनके लम्बी उम्र की कामना की, भाईयों ने भी बहनों की रक्षा का बचन दिया। नन्ने-मुन्ने भाई-बहनों ने भी भय्यादूज का पर्व मनाया। भूता गांव के ब्रजेश गंगवार की दो वर्षीय पुत्री पर्णिका उर्फ पाई ने अपना पहला भय्यादूज मनाते हुए अपने पांच वर्षीय भाई रुद्रांश के तिलक कर उसे मिठाई खिलाई। इधर मिठाईयों की दुकानों व बसो आदि वाहनों मे भारी भीड रही। अनहोनी रोकने को भीडभाड वाली जगहों व रोड पर पुलिस तैनात रही,कोतवाली देवरनिया के इंस्पेक्टर दयाशंकर व रिछा चौकी इंचार्ज रामेश चन्द्र शर्मा गश्त करते रहे।
