पानी की लाइनें हुई क्षति ग्रस्त,सप्लाई हो रहा है गंदा पानी
शाहनावाज मलिक हल्द्वानी
हल्द्वानी के मंडी गेट के सामने शनि बाजार को जाने वाली रोड पर बना हुआ नाला जो कई जगह गौजाजाली, गणपति विहार और अन्य इलाकों में पानी की सप्लाई करता है वह पानी की लाइन फटी हुई है जो की नाले के बीच से निकलती है
जिससे उस लाइन से होकर गुजरने वाला पानी के साथ नाली का गंदा पानी भी लोगों के घरों में आ रहा है जिस कारण वहां के लोगों की शिकायत है कि उनके बच्चे बीमार पड़ रहे हैं और पानी अक्सर गंदा आता रहता है पानी की लाइन पूरी तरह कूड़े से पटी रहती है जिससे गंदा पानी उस लाइन में हल्के हल्के भी रिश्ता रहता है स्थानीय निवासी मोहम्मद रफीक ने बताया कि उनके घर में भी कई दिन से गंदा पानी आ रहा है जिसकी शिकायत स्थानीय पार्षद से कई बार की गई लेकिन समस्या की कोई सुनवाई नहीं हुई है जल्द से जल्द इस समस्या का हल होना बहुत जरूरी है नहीं तो बच्चे पानी पीकर बीमार पड़ते रहेंगे
