नगर पालिका बहेड़ी में अफसरों की मेहरबानी पर कर रहे हो अकाउंटेंट पद पर रिटायर बाबू अपना कार्य
शाहिद अंसारी ब्यूरो चीफ़ बरेली
बहेड़ी नगर पालिका के रिटायर्ड बाबू की कार्यशैली खुद संदेह के घेरे में है बिना वेतन के कर रहे हैं काम जबकि रिटायर्ड बाबू को संविदा पर भी रखने का कोई आदेश नहीं है बहेड़ी नगर पालिक परिषद का एक बाबू रिटायर होने के बावजूद अपने पद पर काम कर रहा है वह ऐसी कुर्सियों पर है जो मोटी कमाई का बड़ा जरिया है जाहिर है मुफ्त में 8 से 10 घंटे काम करने वाला यह बाबू शाम को जेब भर कर जाता होगा संवाददाता ने जब इस मसले पर उनसे पूछा तो स्टाफ की कमी की दलील देते नजर आए नगर पालिका में अकाउंट पद पर सुरेंद्र सक्सेना कई साल पहले रिटायर हो चुके हैं उसके बाद भी वे अपने पद पर बने हुए हैं सुबह नियमित समय पर दफ्तर पहुंचकर अपनी ही सीट पर बैठ कर रोज की तरह अपने काम को अंजाम देते हैं
