निरीक्षण के दौरान मिली कुछ खामियां जिन्हें सुधारने के निर्देश दिए
बरेली से ब्यूरो चीफ शाहिद अंसारी
बहेड़ी दरअसल आज डी आर एम इज्जत नगर को बहेड़ी रेलवे स्टेशन की निरीक्षण के लिए आना था लेकिन काठगोदाम में मीटिंग होने के वजह से बहेड़ी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण का कार्यक्रम रद्द हो गया जिसकी वजह से मुख्य सुरक्षा अधिकारी एस एन साहा बहेड़ी रेलवे स्टेशन के निरीक्षक किया। सबसे पहले उन्होंने रेलवे स्टेशन के दोनों ओर बने रेलवे फाटक का निरीक्षण किया जिसमे कुछ कमियां मिली जिसे तत्काल सुधार कर दिया गया उसके बाद पटरियों के पॉइंट भी चेक किये जिनमे काफी गेप होने के बजह से पॉइन्ट मेन पर नाराजगी व्यक्त की और गेप को भरने के निर्देश दिए उसके बाद एस एन साहा ने स्टेशन के आई पी एस व रिले कक्ष को भी चेक किया।आखिर में उन्होंने स्टेशन मास्टर के कक्ष में जाकर रेलवे स्टेशन से संबंधित रिकार्ड रजिस्टर भी देखे और स्थानीय रेलवे कर्मचारियों को दिशा निर्देश भी दिए । रेलवे स्टेशन के निरीक्षक के बाद मुख्य सुरक्षा अधिकारी वापस लौट गए जिसके बाद स्थानीय रेलवे अधिकारियों व कर्मचारियों ने राहत की सांस ली
