बड़ा चेकिंग अभियान,चेकिंग के दौरान 102 लोगों का बिना मस्क, 12 अन्य वाहनों के चालान, एक को मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल।
ब्यूरो रिपोर्ट कार्बेट बुलेटिन
हल्द्वानी बनफूलपुरा थाना अध्यक्ष सुशील कुमार द्वारा चलाया गया अभियान जिसमें चेकिंग के दौरान एक युवक नशे में धुत होकर बाइक चला रहा था। जिसको बनभूलपुरा पुलिसकर्मियों ने रोककर चेक किया पता चला व्यक्ति नशे में धुत था जिसका तत्काल में मेडिकल परीक्षण कराया गया । पुलिस ने बाइक को अपने कब्जे में लेकर तत्काल ही व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया । थाना अध्यक्ष सुशील कुमार द्वारा बताया गया युवक का नाम हयात सिंह पुत्र राम सिंह निवासी हैण्डा खान थाना मुक्तेश्वर है।जिसको 17-11-2020 को बनफूलपुरा पुलिस ने ताज़ चोक पर रात्रि में Rash Driving & stunt driving अभियान के दौरान वाहन चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल UK06AN-9705 Drunken Driving* मे गिरफ्तार कर मेडिकल कराया गया ।और युवक के विरुद्ध 185 mv act का मुकदमा पंजीकृत किया गया। जिसको माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा । वाहन मोटरसाइकिल को सीज किया गया तथा साथ ही 12 अन्य वाहनों के rash driving में चालान किये गये व 102 लोगों का बीना मास्क चालान किया गया ।
थानाध्यक्ष बनभूलपुरा सुशील कुमार का कहना है यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
