उपजिलाधिकारी द्वारा किया गया गन्ना तौल केन्द्रो का निरीक्षण
संवाददाता शाहिद अंसारी
बहेडी एसडीएम राजेश चन्द्र ने आज कई गन्ना तौल केन्द्रो का निरीक्षण किया और तौल इंचार्ज से पूछताछ कर स्थिति का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए,एसडीएम राजेश चन्द्र ने चीनी मिलों मे पेराई सत्र शुरू होने के बाद आज देवरनियां क्षेत्र में भ्रमण कर कनमन, गोपालपुर, चंदपुर चुबकिया सहित मिल गेट कांटा नंबर दो पर निरीक्षण कर जानकारी ली निरीक्षण के समय बांट माप निरीक्षक अंकित अग्रवाल राजीव सेठ सचिव सहकारी गन्ना सचिव संजय कुमार राव जेष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक उपस्थित रहे
