महिला उन्नति संस्था द्वारा नियुक्त किया गया प्रदेश प्रभारी
रिपोर्टर तौहीद उरफ चादँ
मुंबई श्री सोनू इमलिया ची ची पुत्र शिवनारायण निवासी शंकर वाली माल रोड मलाड वेस्ट मुंबई महाराष्ट्र को समाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था भारत का प्रदेश प्रभारी नियुक्त किया गया है इनकी नियुक्ति संस्था के संस्थापक डॉ राहुल वर्मा के निर्देशों पर संस्था के राष्ट्रीय महासचिव अनिल भाटी ने की संस्था आपने उज्जवल भविष्य की कामना करता है सोनू इमलिया ने जी कहां जो मुझे आपने दायित्व तो सौंपा है उसी में बाखूबी निभाऊंगा और अपने वादों पर खरा उतरूंगा हमारा मकसद लोगों की सेवा करना है मुझे खुशी हुई आपने मुझे यह पद सौंपा इसका मैं आप सभी लोगों का आभारी रहूंगा राहुल वर्मा जी के निर्देशों पर संस्था के महासचिव अनिल भाटी के जी के सहयोग से यह पद मुझे मिला है आशा करता हूं इस पर खरा उतरो और लोगों की सेवा करूं
