संपादक मुस्तजर फारूकी

कालाढूंगी देर रात्रि पुलिस ने सट्टे की खाईबाड़ी करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसके पास से नकदी सहित सट्टा पर्ची बरामद की है। पुलिस ने उसके खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। गुरुवार को मुख्य बास्टेण्ड से पुलिस को गश्त के दौरान सट्टे की खाईबाड़ी करने की सूचना मिली। जिस पर दबिश देकर वहां पर सट्टे की खाईबाड़ी करते एक व्यक्ति को रंगेहाथ दबोच लिया। उसके पास पुलिस ने मोबाइल,सट्टा पर्ची,पेन आदि सामान बरामद कर लिया। पकड़े गए व्यक्ति वार्ड नंबर 3 का निवासी है। थाना अध्यक्ष दिनेश नाथ महंत ने बताया आरोपी के पास से 4370 रुपये नगदी सट्टा पर्ची के साथ गिरफ्तार किया हैं। आरोपी के खिलाफ जुआ अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
