धान क्रय केंद्र पर किसानों से धान तौलने के बदले मांगा जा रहा सुविधा शुल्क,कमिश्नर से शिकायत एसडीएम से शिकायत के बाद भी नही हुई कार्यवाहीं
संवाददाता – शाहिद अंसारी
बहेड़ी एक किसान से धान तौलने के बदले में मंडी स्थित क्रय केंद्र प्रभारी द्वारा किसान से सुविधा शुल्क मांगा एसडीएम से शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नही किसान ने मामले में कमिश्नर से लिखित शिकायत की। शिकायत के बाद कमिश्नर ने एसडीएम की लताड़ लगाई। की वह रोज मंडी जाकर रिपोर्ट दे मालूम हो कि क्षेत्र के गाँव हरहरपुर डुंडा शुमाली के किसान मोहम्मद शोएल ने कमिश्नर को शिकायती पत्र देकर कहा है। कि उनका धान एक माह से मंडी यार्ड स्थित नेफेड क्रय केंद्र पर रखा है। नम्बर लगाने के बाद भी उनका धान नही तौला जा रहा। जबकि बिचौलियों का धान पहले तौल कर रहे है। और आरोप लगाया है। कि नेफेड केंद्र प्रभारी जल्दी धान तौलने के बदले उनसे 25 रुपए कुंतल सुविधा शुल्क मांग रहे है। जिसमे उन्होंने एसडीएम से भी शिकायत की लेकिन एसडीएम ने सिर्फ आश्वासन ही दिया। और आरोप यह भी है। कि मंडी स्थित आरएफसी केंद्र प्रभारी ने उन्हें धमकी भी दी कि अगर कही शिकायत की तो मुकदमा लिखवाकर जेल भिजवा देंगे। कमिश्नर ने शिकायती पत्र एसडीएम को लताड़ा जिसके बाद एसडीएम ने मंडी स्थित जाकर निरीक्षण किया।
