बिचौलियों का धान खरीद रहे प्रभारी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज
संवाददाता शाहिद अंसारी
बहेडी यूपीएसएस के गोठा मे बिचौलियों का धान खरीद रहे केन्द्र प्रभारी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई, एडीएम प्रशासन ने रंगे हाथों पकड़कर दिए कार्यवाही के आदेश,
दरअसल यूपीएसएस के गोठा मे बने धान खरीद केन्द्र पर बिचौलिए धडल्ले से धान बेच रहे थे और केन्द्र प्रभारी बिचौलियों का धान खूब खरीद रहे थे जिससे स्थानीय किसानों काफी दिक्कतों का सामना करना पड रहा था जिसकी शिकायत कई बार उच्चधिकारियों से की गई थी,कल एडीएम प्रशासन वीके सिंह ने गोठा पहुंचकर केन्द्र प्रभारी को रंगे हाथों बिचौलियों का धान खरीदते हुए पकड़ा और तुरंत कार्यवाही के आदेश दिए,यूपीएसएस के जिला प्रबंधक रजत कुमार ने केन्द्र प्रभारी संतोष कुमार के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई है,इस कार्रवाही से अन्य केन्द्र प्रभारियों मे हडकंप मचा हुआ है।
