धड़ल्ले से हो रहा है अवैध खनन
संवाददाता शाहिद अंसारी
बहेड़ी थाना क्षेत्र के सीकरी,इटौआधुरा व धमीपुर में इन दिनों में रात होते ही अवैध खनन किया जा रहा है स्थानीय प्रशासन शह पर चल रहा है अवैध खनन। दरअसल इन दिनों सरकार पर्यावरण की सुरक्षा के मद्देनजर काफी गम्भीर है वही बहेड़ी थाना क्षेत्र के कई गांव में जैसे सीकरी इटौआ धुरा धमीपुर आदि गांव में अवैध खनन का धंधा जोरो पर चल रहा है जिसके कारण नदियां खोखली होती जा रही है जिसमे जब बाढ़ आती है तो गांव के गांव पेड़ पौधे सब नदियों के गोद में समा जाते हैं जिसके बजह से पर्यावरण पर काफी असर पड़ता है ,लेकिन स्थानीय प्रशासन के शह पर खनन माफिया रात के अंधेरे में जेसीबी लगाकर अवैध खनन चालू कर देते है,जिसके बजह से पूरा इलाका खोखला हो जाता है।इसी मामले को लेकर जब किसी अधिकारी से बात की जाती है या तो वो जानकारी का नही होना बताते है या फिर जांच की बात कहके ताल मटोल करते है,सबसे बड़ी हैरत की बात ये है कि खनन तहसील व कोतवाली मुख्यालय से करीब ढाई किलोमीटर की दूरी पर सीकरी गॉव में रात को होता है खनन और पुलिस प्रशासन को जानकारी ही नही होती वही किसान अपने खेत में पराली जला दें तो प्रशासन तुरंत किसान के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लेता है और प्रशासन के सामने रात में अवैध खनन का काम चलता है रोड पर मिट्टी व रेते से भरे ट्रैक्टर ट्राली चलते है ये सब प्रशासन को नही दिखाई देता है ।मामला मेरी जानकारी में नही है स्थानीय पुलिस को भेज कर दिखवाया जायगा अगर अवैध खनन हो रहा है तो तत्काल कार्रवाही की जायेगी राजेश चंद्र उपजिलाधिकारी बहेड़ी
