एसडीएम द्वारा किया गया धान खरीद केन्द्र का निरीक्षण
ब्यूरो चीफ शाहिद अंसारी
बहेड़ी उपजिलाधिकारी राजेश चन्द्र ने आज इटौआ शरीफनगर मे बने धान क्रय केंद्र का निरीक्षण किया, क्रय केंद्र शरीफ नगर निरीक्षण के समय बंद पाया गया संबंधित केंद्र प्रभारी से स्पष्टीकरण मांगा गया है इसके अलावा एसडीएम ने धान खरीद केंद्र इटौआ का निरीक्षण करने पर पाया गया कि धान की खरीद की जा रही है उपस्थित कृषकों से खरीद के संबंध पूछताछ करने पर कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई तहसील सभागार में तहसील बहेड़ी के समस्त धान खरीद केंद्र प्रभारियों की बैठक की गई बैठक में धान खरीद की समीक्षा की गई केंद्र प्रभारी देव रनिया द्वारा अवगत कराया गया कि केंद्र पर बोरो की उपलब्धता नहीं है ए एम ओ को निर्देशित किया गया कि केंद्र पर बोरे उपलब्ध कराने हेतु संबंधित अधिकारियों से संपर्क करके समस्या का निराकरण कराएं ,समस्त केंद्र प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वह कृष को से नियम अनुसार धान की खरीद सुनिश्चित करें किसी भी कृषक को अनावश्यक परेशान ना किया जाए यदि किसी केंद्र प्रभारी द्वारा धान खरीद में लापरवाही की जाएगी तो उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी
