सपा नेताओं ने उड़ाई कोविड 19 की गाइडलाइंस की धज़्ज़िया
ब्यूरो चीफ शाहिद अंसारी
बहेड़ी में आज समाजवादी पार्टी कार्यालय बहेड़ी पर हम सबके प्रेरणादायक सपा संस्थापक एवं पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय श्री मुलायम सिंह यादव जी का 82वां जन्मदिन केक काटकर बड़ी धूमधाम से मनाया गया। आदरणीय मुलायम सिंह यादव जी का जन्म 22 नवंबर 1939 को इटावा जिले के सैफई गांव में हुआ था। इस मौके पर सपा के नेताओ से लेकर कार्यकर्ताओं में किसी ने चेहरे पर मास्क नही लगाया और ना ही सोशल डिस्टेन्स का पालन किया कोविड 19 कि गाइडलाइंस की जमकर धज़्ज़िया उड़ाई गई।इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष नासिर रजा खां ने कहा कि हम सब उनकी दीर्घायु एवं अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं।
और सभी मिलकर संकल्प लेते हैं कि 2022 में राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय अखिलेश यादव जी को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री एवं बहेड़ी विधानसभा से श्री अताउर्रहमान जी को भारी मतों से विजयी बनाने का काम करेंगे। तभी किसानों को खुशहाली, नौजवानों को रोजगार और उत्तर प्रदेश का विकास होगा। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष चौ.विजेंदर सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख हाजी वफाउर्ररहमान जी,नगर अध्यक्ष लईक अहमद चांदनी,नगर प्रभारी नसीमउर्रहमान, अखलाक अहमद नेता जी,जिला सचिव ठा.चंन्द्र पाल सिंह, वरिष्ठसपा नेता पीर मोहम्मद, हरस्वरूप मौर्य,प्रेम पाल गंगवार,एड.ठाकुर दास मौर्य,फैजुल इस्लाम, इमरान रजा,हाशिम अली,सलीम सलमानी अध्यक्ष सलमानी समाज,शकील रजा फास्ट,असलम भैय्ये,शकील कुरैशी, सलीम अंसारी, के.साहब,इरशाद अली नेता जी,मो.शाकिब जाफरी, खलीक अहमद,अब्दुल रहीम अंसारी,सरताज गोल्डन, वकील अहमद आदि मौजूद रहे।
