लकड़ी तस्कर पुलिस की गिरफ्त में
संवाददता समी आलम
हल्द्वानी आज एसआई कृपाल सिंह को मुखबिर ने सूचना दी कि वांछित गौ-तस्कर जफर कुरैशी पुत्र रफीक कुरैशी के घर इन्द्रानगर छोटी रोड़ चैनल गेट के पास अवैध किमती लकड़ी को वन से चोरी कर भण्डारन कर रखा है,।
उक्त सूचना पर तत्काल वन विभाग को सूचित कर संयुक्त टीम गठित कर घर पर छापामारी की गई, छापामारी में घर के दुमंजले व छत पर सागोन के 123 चिरी हुई लकड़ी बरामद हुए तथा मोके से अभियुक्त सिकन्दर पुत्र शाबिर निवासी इन्द्रानगर बनभुलपुरा को गिरफ्तार किया गया तथा गौ-तस्कर ज़फ़र कुरैशी भनक लगने पर फरार हो गया । मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है
