अवैध वसूली करने पर ब्लॉक इंचार्ज को हटाने की मांग
ब्यूरो चीफ शाहिद अंसारी
बहेड़ी गन्ना समिति बहेड़ी द्वारा कुण्डरा गन्ना क्रय केन्द्र से पीलीभीत की एच आर शुगर मिल के लिए गन्ना क्रय जा रहा है।जिस पर किसानों से तीन रूपये प्रति कुन्टल किसानों से अवैध वसूली की जा रही है।पिछले दिनों उक्त केन्द्र पर घटतोली का मामला भी किसान उठा चुके हैं।अब अवैध वसूली से किसानों में आक्रोश बढ़ा तो किसान लामबंद होने लगे।वसूली का विरोध हुआ तो बिचौलिए के माध्यम से ब्लाक के ज़ोन इंचार्ज अवधैश कुमार का नाम सामने आने पर लामबंद हुए किसान सुरेन्द्र कुमार सक्सेना,कायरता प्रसाद,नत्थू लाल,रामबेटी,रूपलाल,शान्तीपाल,शिशुपाल,रामलाल,मुन्नालाल,हेमपाल,नन्हीदेवी, हरीश कुमार,भूपराम,हरप्रसाद व परमानन्द राय आदि ने उपजिलाधिकारी बहेड़ी को शिकायती पत्र भेज कर केन्द्र इंचार्ज का स्थानान्तरण कर जांच कराने की मांग की है।अन्यथा आन्दोलन छेड़ने की चेतावनी दी है।
