आम आदमी पार्टी ने की सड़क निर्माण की मांग
अशोक सरकार ब्यूरो चीफ़ चंपावत
खटीमा आम आदमी पार्टी 2022 के चुनाव को लेकर अपनी तैयारियों में जुटी हुई है। जिसके तहत आम आदमी पार्टी जनता से जुड़े मुद्दे उठाकर जनता में अपनी पैठ बनाने में लगी है। अपनी इसी रणनीति के तहत आज आम आदमी पार्टी के खटीमा कार्यकर्ताओं ने लोक निर्माण विभाग के ऑफिस में जाकर अधिकारियों को खटीमा क्षेत्र की टूटी सड़कों के लिए ज्ञापन दिया। क्षेत्र की टूटी सड़कों के जल्द से जल्द निर्माण की मांग की। उधम सिंह नगर जनपद के खटीमा में आज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लोक निर्माण विभाग में सहायक अभियंता केसी भट्ट को ज्ञापन देकर कंजाबाग रोड सहित क्षेत्र की विभिन्न टूटी सड़कों के निर्माण की मांग की। आपको बता दें खटीमा से छिनकी मार्क जो लगभग साढ़े सात किलोमीटर से ज्यादा लंबा है। नानकमत्ता और खटीमा दोनों विधानसभाओं के अंतर्गत आता है। इस सड़क पर दो दर्जन से ज्यादा गांव स्थित हैं। जिनकी लगभग पचास हजार के लगभग की जनसंख्या रोज इस टूटी सड़क से गुजरती है। सड़कों पर गड्ढों के चलते कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी है जिसमें कई की मौत व दर्जनों लोग अभी तक घायल हो चुके हैं। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से जल्द से जल्द इस सड़क को बनाने की मांग की है।वही लोक निर्माण विभाग खटीमा के सहायक अभियंता इंजीनियर केसी भट्ट ने मीडिया को बताया कि खटीमा छिनकी मोटर मार्ग जो लगभग साढे सात किलोमीटर लंबा है। कंजाबाग से तीन किलोमीटर तक नानकमत्ता विधानसभा उसके आगे लगभग साढ़े चार किलोमीटर खटीमा विधानसभा में आता है। इस सड़क के निर्माण की स्वीकृति मिल चुकी है और डीपीआर बनाकर भेजी जा चुकी है पैसा आते ही इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
