चोरी का प्लान बनाते दो लोगों को पुलिस ने भेजा सलाखों के पीछे
डेस्क कॉर्बेट बुलेटिन हल्द्वानी
हल्द्वानी में प्रातः लगभग 03:00 बजे कोतवाली रामनगर क्षेत्र अंतर्गत नंदा लाइन में रानीखेत रोड स्थित केनरा बैंक के एटीएम में अज्ञात चोरों द्वारा केनरा बैंक के एटीएम मशीन को क्षतिग्रस्त करके नगदी की चोरी करने का प्रयास के पश्चात युवक गणों के द्वारा प्रातः लगभग 04:00 बजे ज्वाला लाइन जोशी गारमेंट की दुकान में चोरी करने का प्रयास किया गया। चोरी के प्रयास की उक्त घटना के पश्चात कोतवाली रामनगर में तत्काल एफ.आई.आर कर मुकद्दमा पंजीकृत किया गया। थाना क्षेत्र अंतर्गत हुई उक्त सनसनीखेज चोरी के प्रयास की घटना के अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक रामनगर श्री रवि कुमार सैनी के दिशा-निर्देशन एवं व0उ0नि0 श्री जयपाल सिंह चौहान के नेतृत्व में रामनगर पुलिस द्वारा तत्काल पुलिस कार्यवाही करते हुए थाना क्षेत्र की समस्त सीमाओं की घेराबंदी की गई तथा चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अराजक तत्वों की सघनता के साथ चेकिंग की गई। साथ ही एटीएम मशीनों में लगे CCTV कैमरों की भी चेकिंग की गयी। परिणाम स्वरूप उपरोक्त चोरी की घटना के प्रयास में सम्मिलित युवक गणों को घटना के महज महज 12 घंटो के अंतराल में रामनगर पुलिस द्वारा चोरी की घटनाओं में सम्मिलित दो युवक गणों निवासी जाटव बस्ती भवानीगंज रामनगर एवं एक उसके अन्य साथी तुषार को रानीखेत रोड से मय चाकू एवं चोरी की घटना में प्रयुक्त अन्य औजारों के साथ गिरफ्तार किया गया
