ट्रैफिक से हुई जनता परेशान
रिपोर्टर तौहीद उरफ चादँ
महुआ खेड़ा मेन चौराहा देखिए जाम का नजारा महुआ खेड़ा एक इंडस्ट्रियल एरिया कहा जाता है काफी पहचान बन चुका महुआ खेड़ा कहने को तो नगर पालिका है यहां मुख्य चौराया पर आए दिन भारी संख्या में ट्रकों का जमावड़ा रहता है आए दिन यहां की जनता जाम से जूझती रहती है ओवरलोड ट्रक काफी धड़ल्ले से चल रहे हैं आए दिन दुर्घटनाएं भी होती रहती हैं यहां पर महुआ खेड़ा मुख्य मार्ग पर काफी तेजी के साथ चौराहे से होकर गुजरते हैं कई हससे होने का डर है मगर यह ट्रक वाले अपनी गति धीमी नहीं करते हैं आए दिन यहां की जनता हादसों का शिकार होती है और जाम से जूझती रहती है
महुआ खेड़ा का मुख्य मार्ग यह मुरादाबाद को जोड़ता है महुआ खेड़ा एक इंडस्ट्रीज एरिया के नाम से काफी मशहूर है यहां पर काफी फैक्ट्रियां हैं दूरदराज से लोग यहां काम करने आते हैं जनता का शासन प्रशासन से अनुरोध है यहां पर में मुख्य चौराहे पर पुलिस सहायता केंद्र लगा दिया जाए जिससे जाम की निजात मिल सके और जनता को भी सुकून मिल सके शासन प्रशासन से भी हमारा अनुरोध है मेन मुख्य महुआ खेड़ा चौराहे पर पुलिस मित्र लगाई जाए जिससे जाम से निजात मिल सके
