डेस्क कॉर्बेट बुलेटिन हल्द्वानी
नेगी भोजनालय होटल में शराब पिलाते हुए पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही
हल्द्वानी संजीत राठौर चौकी प्रभारी गन्ना सेंटर कोतवाली हल्द्वानी के द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था /कानून व्यवस्था/ यातायात व्यवस्था बनाए रखने हेतु चेकिंग के दौरान बेल बाबा क्षेत्र से फुटकुआं तिराह पर स्थित नेगी भोजनालय होटल में शराब पिलाते हुए पाए जाने पर उसके विरुद्ध तत्काल पुलिस आवश्यक कार्रवाई करते हुए क्षेत्र में समस्त होटल स्वामियों को सचेत किया गया

किसी भी होटल स्वामी द्वारा अपने होटलों में शराब पिलाई जाती है तो उनके के विरुद्ध पुलिस द्वारा तत्काल आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
