कालाढूंगी।नगर में जुआ-सट्टे का कारोबार फिरसे दिन-प्रतिदिन पैर पसार ने लगा है। जिससे नगर के युवा भी इस गोरखधंधे की चपेट में आ रहे हैं। नगर में खुलेआम चल रहे सट्टे पर पुलिस की कार्रवाई न होने के कारण जुआरियों के हौसले बुलंद है। वार्ड चार के सभासद पति मुस्तजर फारूकी का आरोप है कि इस काले धधे के कारण नगर के वार्ड नंबर 3 व 4 का माहौल बिल्कुल खराब हो चुका है। एक सप्ताह पूर्व फारूकी के द्वारा जिससे कई बार पुलिस में भी शिकायत दी गई है, लेकिन पुलिस-प्रशासन द्वारा इस दिशा में अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। फारूकी का कहना है कि नगर में चल रहे जुए व सट्टे के कारोबार से युवा वर्ग अपराध की दुनिया में लगातार अपने पैर पसार रहा है। सट्टे की लत के कारण नगर से लेकर व आस-पास के क्षेत्र में चोरी जैसी घटनाएं बढ़ने का खतरे से कम नही है। वहीं पुलिस भी यदा-कदा ही कार्रवाई कर रही है। इन स्थानों पर फल-फूल रहा सट्टा
वार्ड नंबर 3 मंदिर के पास थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर वार्ड नंबर 3 में सबसे बड़ा सट्टा इन दिनों सुर्खियों में हैं। वहीं अभी अभी यह सट्टे का संचालन चालू हुआ है यहां पर सबसे बड़ा सट्टे का अवैध कारोबार चल रहा है। पुलिस भी यदा-कदा कार्रवाई कर औपचारिकता कर रही है।नगर में लगभग 8 माह से चल रहा सट्टे का कारोबार कई घरों,युवाओं व छात्रों का भविष्य बर्बाद कर चुका है और शायद भविष्य में ना जाने और कितने घर अभी बर्बाद होने बाकी हैं।नगर में सट्टे का काला कारोबार कुछ तथाकथित लोगों के संरक्षण में बहुत ही हाईटेक तरीके से संचालित होता है।अपना नाम ना छापने की शर्त पर सटोरियों के लिये काम करने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि सट्टे के कारोबार को करने के एवज में एक तय रकम जिम्मदारों को दी जाती है जिसके बाद यह कारोबार करने की छूट सट्टेबाजों को मिलती है।वहीं सट्टे के कारोबार पर अंकुश लगाने के संबंध में थाना अध्यक्ष दिनेश नाथ महंत का कहना है कि उन्हें सट्टे के संबंध में जानकारी मिली है।पुलिस इस मामले में अपनी इन्वेस्टिगेशन कर रही है।जल्द ही ऐसे सटोरियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध आवश्यक वैधानिक/दण्डात्मक कार्यवाई की जाएगी।

