
संपादक मुस्तज़र फारूकी
कालाढूंगी। शुक्रवार को डक्टर चिकित्सा प्रभारी अमित मिश्रा ने अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल परिसर में अबैध रूप से खड़ी गाडियो पर नाराजगी जताई। अस्पताल परिसर की पार्किंग में बाहरी लोगों के वाहन खड़े थे। उन्होंने पुलिस बुलवाकर वाहनों के चालान करने के निर्देश दिए। वहीं दोबारा अवैध रूप से पार्किंग में वाहन खड़ा करने पर गाड़ी को जब्त करने निर्देश दिए। अस्पातल परिसर में अवैध पार्किंग अस्पताल प्रशासन के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है। पार्किंग स्थल पर दिनभर बाहरी लोगों के वाहन खड़े रहते हैं। इससे डॉक्टरों एवं अस्पताल के अन्य कर्मचारियों को वाहन खड़ा करने के लिए स्थान नहीं मिलता है। कर्मचारियों की गाड़ी दिनभर बाहर परिसर में खड़ी रहती है। वहीं शुक्रवार को हॉट बाजार के दिन अस्पताल की पार्किंग में बाहरी वाहनों की संख्या अधिक बढ़ जाती है। आसपास के कॉलोनीवासी रात के समय वाहन खड़ा करने के लिए अस्पताल की पार्किंग का ही प्रयोग करते हैं। अस्पातल प्रशासन ने अवैध रूप से खड़े वाहनों पर कार्रवाई करने के लिए पुलिस प्रशासन को शिकायत दी थी। शुक्रवार को दोपहर बाद प्रभारी अमित मिश्रा ने अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिस बुलाकर अस्पताल परिसर पर खड़ी गाड़ियों के चालान करने के निर्देश दिए। कई वाहनों के चालान काटे गए।

