कालाढुंगी नगर में अबैध सट्टे का खेल इस समय अपने पूरे चरम पर है। सट्टा खेलने के लिए इसके खिलाड़ी आए दिन नए-नए तरीके खोज लेते हैं। मौजूदा समय में वार्ड नंबर 3 के बाद अब सट्टे को अंजाम देने बाले सटोरी होटल में किराए का कमरा लेकर सट्टा खेला जा रहा है। प्रतिदिन इस खेल में नगर से लाखों रुपये कैश का अदान-प्रदान हो रहा है। वहीं स्थानीय पुलिस इस खेल के छोटे गुर्गों तक पहुंच पाने में असफल हो पाई है, जबकि बड़े सफेदपोश खिलाड़ी व्यापारियों का चोला पहनकर इस खेल को अंजाम देने में जुटे हुए हैं। बताते चले कि हाल ही में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वार्ड 3 के सट्टे के कारोबारी को सट्टा लगाने बाले कारोबार चलाते गिरफ्तार किया था।जानकारी के अनुसार 2 सप्ताह पूर्व पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नगर के मुख्य बसस्टैंड से एक को गिरफ्तार कर जेल भेजा था लेकिन उसके बाबजूद सट्टा कारोबारी पुलिस पकड़ दूर है हम बात करे सट्टाआरोपियों की किस तरीके से सट्टा खिलाया जा रहा है। व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर सट्टा खेलने के इच्छुक लोगों को उस में जोड़ा जा रहा फिर एक ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से उनकी आईडी व पासवर्ड क्रिएट कर उनसे सट्टा खिलाया जाता। हम बात करे आखिर सट्टा आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर रहें, इसके लिए वह रुपयों के लेन-देन को कोडवर्ड में दर्शाते और दूसरों के नाम से सट्टा लगाते है।

