कालाढूंगी।नगर के लोग इन दिनों एक सफ़ेद पोस नेता की दबंगई से परेशान है। नेता जी ने अपनी मनमानी करते हुए एक सभासद पति का नगर पंचायत में जाने का रास्ता बंद कर दिया है। जिससे वार्ड के लोगो के काम लराने में काफी दिक्कतें आ रही है। वहीं, लोगो मे अब वार्ड सभासद पति के साथ अब इन नेता के खिलाफ मोर्चा खोलने की चेतावनी दी है।
इन 7 सालों तक कालाढूंगी नगर पंचायत कुर्सी की सत्ता में दूसरी बार वापसी करने बाले बीजेपी के यह नेता पर सत्ता का नशा सिर चढ़ कर बोल रहा है नशा भी इस कदर चढ़ा है कि उससे आम जनता तो क्या पुलिस महकमा भी ख़ौफ़ खाता है। आलम यह है कि खुद पुलिस वाले कहने लगे हैं कि नौकरी करना बहुत मुश्किल हो गया है। ऐसा ही एक मामला नगर के निगम डिपो पर देर रात नेता ने अपने 10 लोगो के साथ अपनी दबंगई दिखाई और कुछ दबंगो के साथ नेता जी ने एक युवक कि जमकर धुनाई लगा दी। जहां इस बीजेपी नेता ने इससे पूर्व में भी कई लोगों को नगर में मारपीट कर घायल कर दिया है। और साथ ही अभद्रता की बल्कि कई लोगो के ऊपर पिस्तौल ब बंदून भी तान दी इन नेता जी की बीजेपी सरकार में नगर में गुंडा राज खत्म करने के तमाम दावे खोखले साबित हो रहे हैं। नगर के यह नेता सरेआम गुंडागर्दी करते हुए बीजेपी के नेता सरकार के दावों को मुंह चिढ़ाते नजर आ रहे हैं।

