रोजाना सेकड़ो नेपाली आ रहे है भारत
अशोक सरकार ब्यूरो चीफ़ चंपावत
चम्पावत जनपद के बनबसा क्षेत्र से लगी नेपाल सीमा में नेपाल ग्रामीण क्षेत्रो में लगभग दो हजार से ज्यादा नेपाली मूल के रिटायर्ड भारतीय फौजी निवास करते है, जो अपनी पेंशन लेने के लिए बनबसा स्थित भारतीय बैंको में आते है, कोरोना संक्रमण के चलते लगे लोक डाउन के बाद मिली राहत के बाद से रोजाना नेपाल से लगभग दो सौ से तीन सौ नेपाली नागरिक चम्पावत जनपद के बनबसा नगर पहुच रहे है, सीमा पर होने वाली कोरोना एंटीजेन टेस्टिंग के बाद भारत मे प्रवेश कर अपनी पेंशन आदि जरूरतों के पूरा होने पर नेपाली नागरिक भारतीय प्रशासन द्वारा दी जा रही सुविधा को सही बताते है,
वही सीमा पर तैनात कोरोना टेस्टिंग कर रहे डॉक्टर दानिश के अनुसार रोजाना आने वाले लोगो में जो लोग कोरोना एंटीजेन टेस्टिंग पर खरा उतरते है उन्हें भारतीय सीमा में आने दिया जाता है टेस्टिंग में पोजेटिव पाए जाने पर नेपाल प्रशासन को सूचित कर पोजेटिव लोगो को बापस नेपाल भेज दिया जाता है।
