कालाढूंगी नगर पंचायत अध्यक्ष गरीबों को सताना बंद करें। यदि उनके साथ अन्याय होता रहा तो आंदोलन किया जाएगा। यह बात वार्ड 4 की सभासद पति मुस्तज़र फारूकी ने कही। सोमवार को हाथ ठेला सब्जी मंडी लगाने बाले और फल, सब्जी आदि बेचने वालों ने नगर पंचायत की कार्यप्रणाली से तंग आकर दामोदर को अपनी व्यथा सुनाई। जिसे उन्होंने गंभीरता से लेते हुए शीघ्र ही न्याय दिलाने की बात कही। साथ ही फारूकी ने कहा छेत्र की जनता को साथ लेकर ठेला मजदूरों व सब्जी मंडी के बिक्रेताओं की शिकायत पर डीएम को ज्ञापन देकर नगर पंचायत के कर्मचारियों पर कार्रवाई करने की मांग की जयेगी फल, सब्जी विक्रेताओं ने बताया वह नगर पंचायत में रजिस्टर्ड है इसके बाद भी नगर पंचायत अधिकारी नगर पंचायत अध्यक्ष की सेह पर पदस्थ कर्मचारियों से लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष व अधिकारी उन्हें परेशान करते हैं। कभी तराजू उठाकर ले जाते हैं तो कभी फल सब्जी भर ले जाते हैं। इसका जब उनके द्वारा विरोध किया जाता है तो उनके साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है। फारूकी ने डीएम को
ज्ञापन में दो दिन में सब्जी मंडी फल और सब्जी विक्रेता को परेशान करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा यदि अब फल सब्जी विक्रेताओं को नगर पंचायत अध्यक्ष के इशारे पर परेशान किया गया तो वह छेत्र की जनता द्वारा आंदोलन किया जाएगा।