सट्टा पर्ची के साथ युवक पुलिस की गिरफ्त में
डेस्क कॉर्बेट बुलेटिन हल्द्वानी
हल्द्वानी कल थाना बनभूलपुरा पुलिस के कांस्टेबल अमनदीप सिंह व कांस्टेबल दिलशाद अहमद द्वारा युवक अजीम पुत्र इंजार हुसैन निवासी रेलवे कॉलोनी जवाहर नगर थाना बनभूलपुरा हल्द्वानी जनपद नैनीताल आयु 21 वर्ष को जाम फैक्ट्री के पास जवाहर नगर में रात्रि 19:45 बजे मय सट्टा पर्ची, पैन गत्ता व ₹3230/- के गिरफ्तार किया गया। युवक के विरुद्ध थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 445/20 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया है। विवेचना एचसीपी चनीराम के सुपुर्द की गई है।
